-
Advertisement
बड़ा हादसा-पिकअप ने रौंदी, एक के बाद एक 4 गाड़ियां
/
HP-1
/
Aug 08 20222 years ago
जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के ऊना-नेरचौक सुपर हाईवे पर लदरौर के पास सोमवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। भोटा की ओर से मंडी की तरफ जा रही एक पिकअप गाड़ी ने तेज रफ्तारी में पहले सामने से आ रही कार को रॉन्ग साइड से टकरा मार दी, उसके उपरांत सड़क किनारे पार्क करीब चार गाड़ियों से भी टकरा गई।
Tags