-
Advertisement
बर्फबारी ने कुछ ऐसे हाल किया बेहाल कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया मरीज
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बर्फबारी का दौर जारी है…और यह बर्फबारी अपने साथ कई परेशानियां भी लेकर आ रही है….प्रदेश में भारी बर्फबारी से लोगों का जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है और अगर बात करें कुल्लू जिला की तो लगातार हो रही बर्फबारी के कारण कुल्लू में 60 से अधिक सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई हैं. जिले में कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जहां आज तक सड़क सुविधा का अभाव है. बर्फबारी के दिनों में यहां के लोगों की समस्या ज्यादा बढ़ जाती है. आपात स्थिति में मरीजों को पालकी के माध्यम से मुख्य मार्गोंतक पहुंचाना पड़ता है. ताजा मामला लगघाटी के समालंग गांव का है. समालंग गांव की एक महिला की वीरवार शाम को अचानक तबीयत खराब हो गई, लेकिन लगघाटी में अधिक बर्फबारी और गांव में सड़क सुविधा न होने के कारण लोगों ने महिला को पालकी के माध्यम से करीब 6 किलोमीटर तक भारी बर्फबारी में पैदल चलकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया .