-
Advertisement
मौसम ने रोक दिए पर्यटकों के कदम उम्मीद अभी भी बरकरार
मई माह शुरू हो चुका है लेकिन हिमाचल में मौसम की बेरूखी के चलते पर्यटन क्षेत्र उभर नही पा रहा है। कोरोना के बाद इस साल हिमाचल में रिकॉर्ड पर्यटक पहुँचने की उम्मीद थी लेकिन अभी तक आशातीत पर्यटक नही पहुँच पाए हैं। हिमाचल प्रदेश में हर साल लगभग 1 करोड़ 70-80 लाख पर्यटक आता है। लेकिन कोविड के चलते बीते वर्षो में पर्यटकों की संख्या कम हुई। पिछले वर्ष कोविड से थोड़ा उभरे पर्यटन क्षेत्र के चलते हिमाचल मे एक करोड़ 51 लाख पर्यटक पहुंचे।
हिमाचल में 30 अप्रैल तक 55 लाख पर्यटक पहुंच पाए है। उधर जून माह के लिए 40 से 45 फ़ीसदी होटलों में एडवांस बुकिंग हो चुकी है। उम्मीद है इस बार पर्यटन सीज़न पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा। हालांकि शिमला में वीकेंड पर एक दिन में 17 हज़ार से ज्यादा वाहन पहुँच रहे हैं।