-
Advertisement
वकीलों के पक्ष में उतरी कांग्रेस
कुल्लू में वरिष्ठ अधिवक्ता और पुलिस के बीच छिड़ा विवाद गहराता जा रहा है। अब कांग्रेस भी वरिष्ठ अधिवक्ता चुनेश्वर ठाकुर के पक्ष में उतर आई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय कुल्लू के बाहर हल्ला बोला और एसपी कुल्लू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे पहले कांग्रेस कार्यालय से लेकर एसपी व डीसी कार्यालय तक रोष रैली निकाली। डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेज उचित कार्रवाई मांग की।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव व विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने संबोधन में एसपी कुल्लू पर दबंगई का आरोप लगाया। सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू जिला मेंएसपी की जिम्मेदारी जनता के सुरक्षा की है, लेकिन कुछ समय से एसपी को अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस बल को तैनात करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि महिला पुलिस कर्मी को हथियार बनाकर महिला उत्पीड़न का मामला बनाया गया, जिसमें कोर्ट को भी गुमराह किया गया।
उधर पुलिस की ओर से एक वीडियो वायरल किया गया है। 45 सेकंड के इस वीडियो में वरिष्ठ अधिवक्ता व महिला एसएचओ के बीच हुई बातचीत रिकॉर्ड है। सारा मामला यातायात चेकिंग के दौरान गाड़ी रोकने को लेकर हुआ। क्या है वीडियो में जरा देखिए