-
Advertisement
शिवरात्रि में किया था जातिगत भेदभाव, अदालत ने सुनाई दो साल की सजा
/
HP-1
/
Apr 04 20232 years ago
वर्ष 2020 के शिवरात्रि महोत्सव के दौरान सार्वजनिक स्थान पर जातिगत भेदभाव करने वाले दो लोगों को मंडी की विशेष अदालत नंबर 1 ने दो-दो साल और दस-दस हजार के जुर्माने की सजा सुनाई है। यदि जुर्माना अदा नहीं किया जाता तो फिर दो-दो महीने का अतिरिक्त कारावास भी भुगतना होगा।
Tags