-
Advertisement
सरकारी नुमाईंदों पर सख्त हुई ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर काटा चालान
हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश में लोग ट्रैफिक नियमों का गंभीरता से पालन नहीं करते….आए दिन लोग ट्रैफिक नियमों को तोड़ते नजर आते हैं…लेकिन आज ट्रैफिक पुलिस हमीरपुर ने एक सरकारी गाड़ी का ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर चालान काटा और ये चालान मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की प्रिंसिपल की गाड़ी का कटा है। दरअसल मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की प्रिंसिपल की गाड़ी गांधी चौक से लेकर अस्पताल मार्ग तक बले वन वे में विपरीत दिशा में जा रही थी ….जिसके बाद गांधी चौक पर पहुंचते ही यातायात पुलिस ने गाड़ी रोक ली। हैरानी की बात यह है कि पुलिस के पूछने पर चालक ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं दिखा पाया जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी का चालान काट दिया है। चालान को अब आगामी कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।