-
Advertisement
हाई वोल्टेज तार पर पेड़ गिरने से लगी आग, अब नंगल तक ही चलेगी सभी रेल सेवाएं
ऊना-नंगल रेलवे लाईन पर शनिवार सुबह 10 बजे के करीब बडैहर गांव में हाई वोल्टेज तार पर एक पेड़ गिर गया। जिससे वहां पर भयानक आग लग गई। इस दौरान जोरदार विस्फोट होने पर ग्रामीण वहां पहुंचे तो आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठ रही थी। लोगों ने फायर ब्रिगेड, पुलिस व रेलवे विभाग को सूचित किया। रेलवे विभाग ने सूचना मिलते ही हाई वोल्टेज तार की सप्लाई बंद कर दी। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत रही कि कोई भी ट्रेन रुट पर नहीं चल रही थी, अन्यथा एक बड़ा हादसा भी हो सकता था। हाई वोल्टेज लाईन टूटने से सभी रेल सेवाएं बंद हो गई है। अब मुरम्मत कार्य पूरा होने तक दिल्ली से ऊना व ऊना आने वाली अन्य रेल सेवाएं अब नंगल तक ही चलेगी।