-
Advertisement
हिमाचल प्रदेश को यूं डरा रहा डबल खतरा टूरिस्ट ही बन बैठे हैं इस पहाड़ की बड़ी चिंता
शिमला। देशभर में ओमिक्रॉन का खतरा मंडरा रहा है तो पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में डबल खतरा डरा रहा है। ओमिक्रॉन से तो हिमाचल भी अछूता नहीं है, पर यहां तो मौसम भी कम तेवर वाला नहीं है।कई क्षेत्र इस वक्त बर्फबारी से लबालब हो चुके हैं। पर्यटक सब कुछ भूलकर इसे मस्ती के तौर पर देख रहे हैं। हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर के लिए ये मस्ती चिंता का विषय बनी हुई है। इसके चलते ही उन्हें ये बोलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है कि पर्यटक खराब मौसम और बर्फबारी की चेतावनी के बीच बर्फबारी वाले इलाको में अति उत्साह ना दिखाएं, ज्यादा बर्फबारी वाले इलाकों में जाने से बचें। क्योंकि, नववर्ष सेलिब्रेट करने आए पर्यटक अभी तक यहीं पर रुके हुए हैं। वह बर्फ को देखकर मानों सुध-बुध खो बैठे हैं। इसलिए ही सीएम जयराम को सामने आना पड़ा है। खैर दूसरी तरफ बर्फबारी के दौरान बिजली पानी और सड़क यातायात को सुचारू रखने के लिए भी सीएम जयराम ने संबंधित विभागों और सभी जिलों के डीसी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह हिमाचल में 15 से 18 साल आयु वर्ग के युवाओं के टीकाकरण के लिए सीएम ने अभिभावकों और अध्यापकों से अपील की है कि उन्हें इसके लिए ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करें। हालांकि, इस पहाड़ी प्रदेश में पहले दिन लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण हुआ है। इसी के चलते सीएम जयराम ने कहा है कि जल्द ही इस आयु वर्ग का टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।