-
Advertisement
हिमाचल में कब खुलेंगे स्कूल सुनिए क्या कह रहे हैं शिक्षा मंत्री
हिमाचल में छात्र व अभिभावक स्कूल खोलने की उम्मीद लगाए बैठे है। प्रदेश में कोरोना( Corona) के मामले कम होने के बाद स्कूल खोले जा सकते हैं। फिलहाल 14 सितंबर तक स्कूल बंद है माना जा रहा है कि 15 सितंबर से 9वीं से 12वीं की नियमित कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जा सकते हैं। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर( Education Minister Govind Singh Thakur)ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना के मामलों में यदि कमी आती है तो 14 सितंबर के बाद स्कूलों को खोलने पर विचार किया जाएगा उन्होंने कहा कि हर घर पाठशाला के तहत ऑनलाइन( Online) माध्यम से पढ़ाई चल रही हैं और शिक्षक व्हाट्सएप के माध्यम से नोट्स भी भेज रहे हैं हालांकि शारीरिक रूप से पढ़ाई का एक अलग महत्व है लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूलों को बंद किया गया है यदि मामलों में कमी आती है तो स्कूलों को खोलने पर विचार किया जाएगा।