-
Advertisement
हिम हैचरी ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, प्रदेश भर में कायम की मिसाल
/
HP-1
/
Feb 02 20223 years ago
मंडी जिला के तहत पशुपालन विभाग की हिम हैचरी कुकुट प्रजनन केंद्र सुंदरनगर ने लक्ष्य से अधिक चैब्रों नस्ल के चूजों का उत्पादन करके प्रदेश में एक मिसाल कायम की है। हिम हैचरी सुंदरनगर को सरकार की ओर से 2 लाख 16 हजार चूजे तैयार करने का लक्ष्य दिया गया था। जबकि केंद्र ने तय किए गए लक्ष्य से ऊपर 2 लाख 24 हजार से अधिक उत्पादन किया है। इसके लिए केंद्र में आधुनिक तकनीक की मशीनरी स्थापित की गई है। जिससे की आसानी से इस लक्ष्य को पुरा करने में सफलता मिली है |
Tags