-
Advertisement

बस में सवार हरियाणा के दो युवकों से पकड़ी चरस, कार सवार से चिट्टा बरामद
Last Updated on January 6, 2020 by Deepak
सुंदरनगर/ऊना। बीएसएल थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे 21 पर हरियाणा के दो युवकों से 1 किलो 222 ग्राम चरस (Charas) बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम बीएसएल थाना पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे 21 पर नरेश चौक में वाहनों की चेकिंग के लिए नाका लगा रखा था और वाहनों की रूटीन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पंजाब रोडवेज की बस (Punjab Roadways Bus) को जांच के लिए रोका तो तलाशी लेने पर बस में बैठे दो व्यक्तियों के सामान से 1 किलो 222 किलोग्राम चरस बरामद हुई।
यह भी पढ़ें :- Una में चिट्टे संग दबोचा आरोपी, नाहन में दो लोगों से पकड़ी शराब
वहीं पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विकास पुत्र बलवान और महावीर पुत्र हुकम चंद निवासी वीपीओ कांसला जिला रोहतक हरियाणा के रूप में हुई है। बीएसएल थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने 1 किलो 222 ग्राम चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं आगामी कार्रवाई के लिए दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा।
ऊना पुलिस ने टक्का स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के पास एक कार सवार व्यक्ति को चिट्टे के साथ दबोचा है। आरोपी की पहचान समूर कलां निवासी करनैल सिंह उर्फ संजू के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक ऊना के सदर थाना की टीम ने एसएचओ सदर दर्शन सिंह की अगुवाई में गुप्त सूचना के आधार पर टक्का के रेलवे ओवर ब्रिज के पास नाकेबंदी की हुई थी। इसी दौरान एक मारूति स्विफ्ट कार उस ओर आई। पुलिस टीम ने कार चालक को रूकने का इशारा किया। प्रारंभिक पूछताछ में चालक ने अपना नाम पता समूर कलां निवासी करनैल सिंह उर्फ संजू बताया। पूछताछ के दौरान संतोषजनक उत्तर न मिलने पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें से 4 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच को आगे बढ़ा दिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी कार को कब्जे में ले लिया गया है।