- Advertisement -
लेखराज धरटा/शिमला। व्हाइट-व्हाइट सब तरफ व्हाइट। पूह से लाहुल तक सब व्हाइट हो गया, सुबह से हो रही बर्फबारी से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है।अप्पर शिमला में तो इसके चलते यातायात भी बाधित होकर रह गया है। इस वक्त केलांग में -1.6 और कल्पा में -1.2 तापमान दर्ज किया गया है।
इससे लोग घरों के अंदर दुबके रहने को मजबूर हुए हैं। मौसम का मिजाज यूं तो बीते कल से ही बिगड़ा हुआ था, पर आज सुबह से इसके और ज्यादा बिगड़ने से दूर-दराज के क्षेत्रों में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है।
आज सुबह से ही किन्नौर के पूह, रिकांगपिओ, कल्पा तथा लाहुल-स्पीति के केलांग में बर्फबारी का क्रम जारी है। इसी तरह निचले इलाकों में बारिश हो रही है, जिससे आमजन की दिनचर्या का क्रम कहीं न कहीं गड़बड़ा कर रह गया है। उधर, जिला किन्नौर और लाहुल स्पिति में पिछले 24 घंटों के दौरान 20 से 40 सेंटीमीटर तक बर्फ़बारी रिकॉर्ड की गई है। कांगड़ा जिला की धौलाधार की चोटियों पर भी बर्फबारी का क्रम लगातार जारी है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान बर्फ़बारी और बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है।
Watch Video
- Advertisement -