-
Advertisement
हिमाचल: खाई में गिरी दो कारें एक ट्रक, एक की गई जान; चार लोग हुए घायल
मंडी/ऊना। हिमाचल में तीन सड़क हादसों (Road Accident) में एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई। इन हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हुए हैं। यह हादसे जिला मंडी (Mandi) और ऊना में हुए हैं। पहला हादसा मंडी जिला के सराज में पेश आया। यहां सराज के बागाचुनौगी में एक कार खाई में गिर गई। मृतक व्यक्ति की पहचान 52 वर्षीय हेमराज पुत्र मंगल सिंह निवासी छोआधार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हेमराज बुधवार सुबह ही अपने घर से जंजैहली की निकला था और घर से 200 मीटर दूर उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल हेमराज को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः कोटखाई में खाई में गिरी कार, किशोर सहित दो लोगों की गई जान
कार खाई में गिरी तीन घायल
इसी तरह से दुसरा हादसा सराज (Saraj) विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बगस्याड के साथ लगते चौडानाला में बुधवार दोपहर के समय पेश आया। यहां एक कार खाई में जा गिरी। कार में सवार तीन व्यक्ति घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार सवार थुनाग से बगस्याड की तरफ जा रहे थे। वहीं चोडानाला के पास कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में राकेश कुमार पुत्र परम देव और गोशाल सिंह पुत्र परम देव गांव कचुट डाकघर लंबाथाच तहसील थुनाग जबकि चेतना कुमारी पुत्री घनश्याम सिंह गांव थाच डाकघर लंबाथाच तहसील थुनाग जिला मंडी घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को सिविल अस्पताल बगस्याड पहुंचाया, जहां से चेतना और राकेश को लाल बहादुर मेडिकल कॉलेज नेरचौक के लिए रेफर किया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः सोलन-सनौरा-छैला मार्ग पर खाई में गिरा ट्रक, चालक की गई जान
ऊना में मिनी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त
संतोषगढ़। जिला ऊना के (Una) संतोषगढ़-टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र में एक मिनी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक अचानक सड़क से करीब दस फीट नीचे नाले में गिरकर पलट गया। गनीमत यह रही कि ट्रक चालक बाल बाल बच गया। लेकिन ट्रक का काफी नुकसान हुआ है। वहीं सूचना मिलते ही टाहलीवाल पुलिस चौकी के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जिला के एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने की है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page