- Advertisement -
कुल्लू। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे ( Chandigarh-Manali NH) ओवरटेक करते समय दर्दनाक हादसे में बाइक पर सवार एक युवक की मौत( death) हो गई जबकि तीन लोग घायल( injured) हुए हैं। हादसे में पंजाब की दो महिला पर्यटकों को हल्की चोटें आईं हैं। हादसा पतलीकूहल के निकट 14 मील में हुआ है।
जानकारी के अनुसार प्रवीण पुत्र जवाहर , निवासी गिऊन, धर्मपुर (सरकाघाट) व अनिल पुत्र अत्तर सिंह गांव लिहत्तर थाना बल्ह, मंडी बाइक पर सवार हो कर मनाली से कुल्लू की तरफ आ रहे थे। पतलीकूहल के निकट 14 मील ओवर टेक करते समय उनकी बाइक सामने से आर रही पंजाब के पर्यटकों की टैक्सी से जा चकराई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहे प्रवीण की मौत हो गई और पीछे बैठा अनिल घायल हो गया। इसके अलावा टैक्सी चालक बालकृष्ण घायल हो गया। टैक्सी में सवार पंजाब की दो महिला पर्यटकों निशा अनीता को हल्की चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल भिजवाया।
एसएचओ पतलीकुहल दया राम ने बताया कि पुलिस ने शव के कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है और प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बाइक सवार ने ओवरटेक किया और सामने से आ रही टैक्सी से जा टकराया। उन्होंने कहकि टैक्सी में सवार पंजाब की दो महिला पर्यटकों को हल्की चोटें आई हैं।
- Advertisement -