Home»Latest News • मंडी» Mandi के सुंदरनगर में हंगामा करते निजी स्कूल के टल्ली प्रिंसिपल का वीडियो हो रहा वायरल
Mandi के सुंदरनगर में हंगामा करते निजी स्कूल के टल्ली प्रिंसिपल का वीडियो हो रहा वायरल
Update: Sunday, August 30, 2020 @ 6:35 PM
- Advertisement -
सुंदरनगर।मंडी (Mandi) जिले के सुंदरनगर में बीएसएल थाना से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर नशे में टल्ली निजी स्कूल के प्रिंसिपल के हंगामे का वीडियो वायरल (Viral) हो रहा है। वह इसमें सड़क पर हंगामा (Furore) और राहगीरों से मारपीट करता दिख रहा है। साथ ही वह पुलिस की टीम से उलझता और उसे गाली-गलौज करता हुआ भी दिख रहा है। दसरअसल यह मामला दो दिन पूर्व रात का है। आरोपी सड़क पर हंगामा और राहगीरों से मारपीट कर रहा था। जब कुछ लोगों ने इस संबंध में पुलिस को सूचित किया गया तो मौके पर एएसआई की अगुआई में पहुंची पुलिस टीम से भी यह युवक उलझ पड़ा और गाली-गलौच व धमकी देने पर उतारू हो गया। उसने पुलिस वाहन को एक घंटे तक रोके रखा और गाड़ी के आगे सड़क पर बैठ गया।