- Advertisement -
ऊना। होशियारपुर- गगरेट मार्ग पर सड़क हादसे में लुधियाना के युवक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। हादसे के शिकार चारों युवक पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं और वे मां चिंतपूर्णी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। सूचना मिलने पर गगरेट पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे कार्रवाई की जा रही है।
थाना गगरेट के तहत होशियारपुर रोड़ पर फोरेस्ट बैरियर के पास सुबह तीन बजे सुबह एक कार ( PB-10DQ-3600)गहरी खाई में गिर गई। जिसमें सवार लुधियाना के चार युवक चिंतपूणी मंदिर जा रहे थे। हादसे में एक युवक की मौत हो गई एवं 3 अन्य घायल हुए हैं। मृतक की पहचान मुनीश पुत्र सुरजीत अब्दुल पूरा बस्ती लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है और दलजीत ,राजकुमार व दानिश कुमार घायल हुए हैं।
हादसे के बाद घायल दानिश कुमार ने खाई से निकल कर सड़क तक पहुंचकर लोगों से सहायता मांगी। सूचना मिलने पर अतिरिक्त थाना प्रभारी सुशील कुमार ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। इसके बाद पुलिस व अग्निशमन विभाग के जवानों ने पहले घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।
- Advertisement -