-
Advertisement
Hamirpur में साढ़े चार साल की बच्ची सहित 10 ने जीती Corona के खिलाफ जंग
हमीरपुर। जिला में कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित 10 लोगों का सफल उपचार किया गया है। एनआईटी, अणु स्थित समर्पित कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) से स्वस्थ होने के बाद इनमें से 9 मरीज आज होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) के लिए भेज दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने सभी कोरोना योद्धाओं का इनके सफल उपचार के लिए आभार जताया है। डीसी हरिकेश मीणा ने (DC Hamirpur) समर्पित कोविड केयर सेंटर, अणु पहुंचकर स्वस्थ हुए सभी लोगों का उत्साहवर्द्धन भी किया। उन्होंने कहा कि यह सभी हमारे असली कोरोना योद्धा हैं और समाज में इस महामारी के प्रति सकारात्मक संदेश देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने स्वस्थ हुए लोगों से आग्रह किया कि वे होम क्वारंटाइन के नियमों का पूर्णतया पालन करें और इनके परिजन भी इसमें अपना सक्रिय सहयोग दें।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में इस Covid Care Center का हो रहा जबरदस्त विरोध, अस्पताल के बाहर जुटी भीड़
सीएमओ डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि गत दिन इन 10 लोगों के स्वस्थ होने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिनमें नादौन क्षेत्र के कश्मीर का 50 वर्षीय व्यक्ति, गलोड़ क्षेत्र के फाहल से एक 17 वर्ष की युवती, नादौन क्षेत्र से एक 78 वर्षीय बुजुर्ग, भराड़ी क्षेत्र के 52 वर्षीय व्यक्ति, जंगल रोपा नाल्टी क्षेत्र से 23 वर्षीय युवक व 40 वर्षीय व्यक्ति, महल क्षेत्र से साढ़े चार वर्ष की बच्ची, हमीरपुर के साथ लगते गांव के 57 वर्षीय व्यक्ति, एक 27 वर्षीय व्यक्ति नादौन क्षेत्र के फतेहपुर से तथा एक 39 वर्षीय व्यक्ति धंगोटा क्षेत्र से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर में अभी तक कोविड-19 संक्रमित कुल 124 मामले सामने आए हैं जिनमें से 78 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, 45 सक्रिय मामले हैं तथा एक की मृत्यु हो चुकी है। आरसीएच भोटा में 3 मरीज, जबकि डीसीसीसी (एनआईटी) में 42 मरीज दाखिल हैं, दो मरीज रैफर किए गए थे।