- Advertisement -
दुबई। सऊदी अरब की नजरान सिटी में एक मकान में आग लगने से 10 भारतीयों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया कि जेद्दाह स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारी घटना के बाद नजरान जा रहे हैं। घटना में एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हुई है, लेकिन अभी उसकी पहचान नहीं की जा सकी है।
सुषमा स्वराज ने लिखा ‘मैंने जेद्दाह के महावाणिज्यदूत से बात की है, नजरान में आग की घटना का पता चला है जिसमें हमने 10 भारतीय नागरिकों को खो दिया और 6 घायल अस्पताल में हैं।’ विद्या एस नाम की एक महिला ने ट्विटर पर विदेश मंत्री से अपने पति की मौत और उनकी शव को स्वदेश लाने के लिए मदद मांगी थी, जिसके जवाब में विदेश मंत्री ने यह प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमारे महावाणिज्यदूत नजरान के गवर्नर से संपर्क में हैं और वह नियमित रूप से मुझे ताजा जानकारी दे रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, नजराना स्थित जिस घर में आग लगी, उसमें एक भी खिड़की नहीं थी। सऊदी सिविल डिफेंस ने बताया कि ये सभी कंस्ट्रक्शन कंपनी में वर्कर थे और फैसलिया डिस्ट्रिक्ट में गोल्ड मार्केट एरिया के पास रह रहे थे। इस घर में आग पुराने एयरकंडीशन सिस्टम में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। बता दें कि सऊदी अरब की कंपनियों में साउथ एशिया के 90 लाख वर्कर्स काम करते हैं।
- Advertisement -