- Advertisement -
रेवाड़ी। यहां पर रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जिसमें एक बुआ ने अपनी भतीजी को सिर्फ 3 हजार रुपए के लिए बेच दिया। वहीं पड़ोस में रहने वाले फूफा ने उसके साथ कई बार रेप भी किया। इस बात का खुलासा धारूहेड़ा के बालगृह में काउंसलिंग के दौरान हो सका। बच्ची ने बताया कि उसके माता पिता कि मौत पहले ही हो चुकी है।
बच्ची ने बताया कि उसकी बुआ ने किसी जानकार के पास यूपी में उसे तीन हजार रुपए में बेच दिया। जिसके बाद वह किसी तरह वहां से भागकर रेवाड़ी पहुंची। यहां पर लावारिस हालत में मिलने के बाद पुलिस ने उसे बाल गृह में भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने फूफा को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। मामले की जांच कर रही अधिकारी ने बताया कि 17 अगस्त को एक 10 साल की बच्ची सेक्टर-3 पुलिस चौकी क्षेत्र में लावारिस हालत में मिली थी। उसने बताया कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। इसके बाद उसे बालगृह आशा किरण में भेजा गया।
- Advertisement -