- Advertisement -
ऊना। पुलिस की एसआईयू टीम ने धार्मिक स्थल पीरनिगाह के समीप नाकेबंदी कर एक पिकअप से शराब की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गाड़ी से 100 पेटी देसी शराब संग दो व्यक्ति को काबू किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार देर रात करीब दो बजे पीरनिगाह में नाकेबंदी की हुई थी। पुलिस ने हमीरपुर से ऊना की ओर आ रही पिकअप (एचपी-67ए-1193) को चैकिंग के लिए रोका। गाड़ी की तलाशी के दौरान पुलिस टीम को गाड़ी में रखी 100 पेटी देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने गाड़ी में सवार दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपियों की पहचान रवि कुमार उर्फ जोनू निवासी बरोटा, घुमारवीं जिला बिलासपुर व नसीब कुमार निवासी भोरंज जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने शराब सहित गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। पुलिस की एसआईयू टीम में प्रभारी अंकुश डोगरा, बृज भुषण्, सुदेश, अमित, अनिल दत्ता व अरविंद शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस अवैध तरीके से जिला ऊना में आ रही शराब पर पूर्णत: विराम लगाने में प्रयासरत्त है।
- Advertisement -