- Advertisement -
श्रीनगर। आगामी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में संविधान की धारा 35-ए (Section 35A) पर सुनवाई से पहले सुरक्षा बलों की 100 कंपनियां जम्मू-कश्मीर भेजी गई हैं। प्रशासन ने ऐहतियातन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के प्रमुख और अलगाववादी नेता यासीन मलिक (Yaseen Malik) को गिरफ्तार कर दिया है। घाटी में पहले ही सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं।
यासीन मलिक को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया गया है। उन्हें श्रीनगर (Sri Nagar) के मैसुमा स्थित घर से गिरफ्तार किया गया। धारा 35-A का प्रावधान जम्मू कश्मीर के बाहर के व्यक्ति को इस राज्य में अचल संपत्ति खरीदने से प्रतिबंधित करता है। संविधान की इस धारा को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चुनौती दी गई है। इस बीच केंद्र सरकार ने कश्मीर के मौजूदा हालात को देखते हुए अर्द्धसैनिक बलों (Paramilitary Forces) की 100 कंपनियों को रवाना किया है। इसमें सीआरपीएफ की 35, बीएसएफ की 35, एसएसबी की 10 और आईटीबीपी की 10 कंपनियां शामिल हैं।
- Advertisement -