-
Advertisement

हरियाणा-हिमाचल बॉर्डर पर कबाड़खाने में लगी आग की चपेट में आई 100 झुग्गियां
100 Huts Burnt: हरियाणा और हिमाचल की सीमा पर बालद नदी के किनारे खोखरा पंचायत में एक कबाड़खाने में भीषण आग लग गई है। आग फैलती हुई झुग्गियों तक पहुंच गई और सौ से अधिक झुग्गियां राख (More than hundred hut Burnt)हो गई। आगजनी की इस घटना में झुग्गियां में रहने वाले लोगों का सारा सामान जल कर राख हो गया
आग बहुत ही विकराल रूप धारण कर लिया है। आग का धुआं कुछ ही देर में पूरे आसमान में छा गया है। आग जलने के कुछ ही समय बाद काफी संख्या में सिलेंडर फटने की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश से फायर विभाग की टीमें और हरियाणा के पिंजौर व आसपास से फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंच रही है। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
नरेंद्र शर्मा