-
Advertisement
ब्रेकिंगः #Atal_Tunnel रोहतांग के साउथ पोर्टल में फंसे 100 पर्यटक वाहन, रेस्क्यू टीमें रवाना
कुल्लू। पर्यटन नगरी मनाली (Manali) के अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) साउथ पोर्टल में भारी बर्फबारी के बीच करीब 100 पर्यटक वाहनों में सैकड़ों लोग फंस गए हैं। सूचना सभी पर्यटकों को रेस्क्यू (Rescue) करने के लिए पुलिस व स्थानीय रेस्क्यू टीम के डेढ़ दर्जन फोर बाई फोर वाहन मौके पर रवाना हो गए हैं। भारी बर्फबारी के चलते फंसे वाहनों के भीतर पर्यटकों (Tourists) को रेस्क्यू किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में #Snowfall : पुलिस ने Atal Tunnel से मनाली लौटाए एक हज़ार सैलानी
प्रशासन की तरफ से भारी बर्फबारी के चलते पर्यटकों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया था। इसके बावजूद सुबह के समय अटल टनल के साउथ पोर्टल (South Portal) और नॉर्थ पोर्टल की तरफ सैकड़ों पर्यटक वाहन गए थे, जिसके बाद भारी बर्फबारी होने के चलते बर्फबारी के बीच पर्यटकों को वाहन चलाना मुश्किल हो गया था। बर्फबारी के चलते वाहन फंस गए हैं। स्थानीय प्रशासन के द्वारा पर्यटकों को रेस्क्यू करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में करीब चौक के आसपास पर्यटक वाहन फंसे हुए हैं। सैकड़ों पर्यटकों को रेस्क्यू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस (Police) और लोकल रेस्क्यू टीम के दर्जनों 4 वाई 4 वाहन रवाना कर दिए हैं। सोलंगनाला से अटल टनल के साउथ पोर्टल में फंसे हुए सभी पर्यटकों को रेस्क्यू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कुफ़री: बर्फबारी के बीच फंसे 187 पर्यटकों को किया गया रेस्क्यू
बता दें कि कुल्लू (Kullu) जिला सहित पूरे हिमाचल में मौसम ने करवट बदली है। अभी सात जनवरी तक मौसम खराब रहेगा। वहीं, 4 और 5 जनवरी को भारी बर्फबारी (Snowfall) की चेतावनी जारी हुई है। इसके चलते पर्यटकों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ना जाने की एडवाइजरी जारी हुई है।