- Advertisement -
जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के दौसा जिले में सरकारी नीति से नाराज करीब एक सौ किसान भू समाधि लगाकर बैठे हुए हैं। इन किसानों के साथ बीजेपी के राज्यसभा सांसद करोड़ी लाल मीणा (BJP’s Rajya Sabha MP Karodi Lal Meena) ने भी अपने-अपने खेतों में करीब तीन-तीन फीट गहरे खोदे हुए गड्ढों में बैठकर समाधि लगाई हुई है। बताया गया कि मुंबई एक्सप्रेस वे के लिए दी जाने वाली जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिलने से नाराज किसानों ने इस तरह से आंदोलन करने का निर्णय लिया था।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के किसान जमीन अधिग्रहण (Land acquisition) के बदले 4 गुना मुआवजे की मांग को लेकर पिछले 7 माह से आंदोलन कर रहे हैं। इन किसानों ने जिला प्रशासन से लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव तक ही नहीं बल्कि सीएम तक से गुहार लगाई लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। किसानों ने बताया है कि दौसा कलेक्टर से लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव और सीएम को ज्ञापन भी सौंपा चुके हैं। तमाम प्रयासों से हारने के बाद सरकारी नीति से नाराज करीब एक सौ किसानों ने दौसा के लाड़ली का बास गांव में कमर तक की गहराई के गड्ढे खोदकर उसमें रहने का एलान कर दिया है।
बता दें कि यह सत्याग्रह प्रदेश किसान संघर्ष समिति के संयोजक हिम्मत सिंह गुर्जर (Himmat Singh Gurjar) और बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में किया जा रहा है। इस मसले पर जानकारी देते हुए हिम्मत सिंह गुर्जर ने बताया कि किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर शुरू हुआ ये जमीन सत्याग्रह उस वक्त तक जारी रखा जाएगा जब तक सरकार किसानों की मांग पर कोई सकारात्मक फैसला नहीं कर लेती।
- Advertisement -