-
Advertisement
Himachal में आज अब तक #Corona के 103 केस, 272 हुए ठीक- चार की गई जान
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 103 मामले सामने आए हैं। वहीं, 272 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। आज अब तक चार कोरोना पॉजिटिव की जान गई है। हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी व शिमला में एक-एक ने दम तोड़ा है। प्रदेश में कुल आंकड़ा 53486 पहुंच गया है। अभी 4446 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 48106 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 887 है।
यह भी पढ़ें: Delhi में 51 लाख लोगों को दी जाएगी #CoronaVaccine, केजरीवाल ने समझाया टीकाकरण का पूरा प्लान
किस जिला में कितने नए मामले और कितने हुए ठीक
कांगड़ा में 34, सोलन में 20, चंबा में 19, शिमला में 15, मंडी में 9, कुल्लू में तीन, बिलासपुर में दो व सिरमौर में एक मामला आया है। मंडी (Mandi) के 101, शिमला के 46, सिरमौर के 36, चंबा (Chamba) व हमीरपुर के 23-23, बिलासपुर के 19, किन्नौर के 17 व लाहुल स्पीति के सात ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में #Corona की नई किस्म से दहशतः नीदरलैंड ने आने वाली फ्लाइटों पर लगाई रोक
अब तक 4065 सैंपल में से 763 नेगेटिव, 26 ही पॉजिटिव
हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 4065 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 763 नेगेटिव रहे हैं। 3276 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल में से 26 पॉजिटिव मामले हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 436 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी पेंडिंग है।