- Advertisement -
नाहन। भले ही 108 एंबुलेंस को लोगों की जिंदगी बचाने का जिम्मा सौंपा गया हो, लेकिन नाहन के नौहराधार में एक व्यक्ति की जान पर कंपनी प्रबंधन के आदेश भारी पड़ गए। हुआ यूं कि नौहराधार से रात करीब दो बजे 108 पर कॉल की गई कि यहां पर एक व्यक्ति की हालत खराब हो गई है और उसे तुरंत उपचार की जरूरत है।
पीड़ित परिवार तब हक्का-बक्का रह गया, जब उन्हें 108 नबंर से जवाब मिला कि एंबुलेंस सेवा रात को नहीं चलेगी। इसके लिए उन्हें कंपनी प्रबंधन ने मना किया है। काफी इंतजार और जदोजहद के बाद बीमार ओमप्रकाश (55) ने दम तोड़ दिया। गौर रहे कि नौहराधार में पिछले कई दिनों से रात के समय 108 एंबुलेंस नहीं चल रही है। लोगों ने 108 के संचालन पर भी सवाल उठाए हैं। उधर, इस बारे में जिला इंचार्ज रजनीश का कहना है कि क्षेत्र में हुई बर्फ़बारी के कारण कुछ दिनों के लिए रात के समय सेवा बाधित हो रही है, जिसे जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा, साथ ही उन्होंने कहा की कंपनी से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी ही इसके बारे में विस्तार से बता पाएंगे।
- Advertisement -