-
Advertisement
108 Ambulances || pathetic condition || Dhani Ram Shandil
/
HP-1
/
Jul 29 20231 year ago
जीवनदायनी कहलाने वाली 108 एम्बुलेंस की हालात काफी समय से खस्ता है। सोलन मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में आये दिन 108 एम्बुलेंस में खामियां देखने को मिलती है, जो हादसों को दावत देती है। बीते दिनों सुबाथु में एक एबुलेंस खाई में गिर गई थी। लेकिन कंपनी प्रबंधन इससे कोई सबक लेने का तैयार ही नहीं है। 108 के ईएमटी व चालक इन गाड़ियों की खस्ता हालत के बारे अपने उच्च अधिकारियों से बात करते है तो उन्हें ही प्रताडित करना शुरू कर दिया जाता है।
Tags