- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च माह में संचालित होने वाली दसवीं कक्षा की परीक्षाओं में फेरबदल किया है। बोर्ड के सचिव डॉ हरीश गज्जू ने बताया कि दसवीं कक्षा की नियमित, राज्य मुक्त विद्यालय, कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय और श्रेणी सुधार परीक्षा में यह फेरबदल हुआ है। उन्होंने बताया कि इस फेरबदल के अनुसार पहले 7 मार्च 2018 को होने वाली अंग्रेजी विषय की परीक्षा अब 9 मार्च को होगी। इसके अलावा 9 मार्च को होने वाली हिंदी विषय की परीक्षा अब 7 मार्च को होगी। सचिव के अनुसार शेष विषयों की निर्धारित तिथि यथावत रहेगी।
- Advertisement -