-
Advertisement
हिमाचल में पर्यटन को लगेंगे पंख जून में पूरा होगा धर्मशाला-मैक्लोडगंज रोप-वे
शिमला। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड की 10वीं बैठक सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पर्यटन विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। सीएम ने कहा कि धर्मशाला-मैक्लोडगंज रोप-वे जून, 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा और इसके निर्माण पर 150 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के कार्यशील होने पर राज्य को एक करोड़ रुपये वार्षिक फीस प्राप्त होगी। सीएम ने जिला कांगड़ा में आदि हिमानी से चामुंडा जी रोप-वे और कुल्लू जिला में भुतंर से बिजली महादेव रोप-वे के कार्य में देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि श्री आन्नदपुर साहिब से श्री नैनादेवी जी रोप-वे के लिए रियायत समझौता और पूर्व व्यवहार्यता रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया गया है। यह परियोजना 200 करोड़ रुपये खर्च कर पूरी की जाएगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि लाइट एंड साउंड शो का कार्य मार्च, 2021 तक पूरा हो जाएगा और यह टाउन हॉल द मॉल शिमला में राज्य की संस्कृति, परम्परा और अनछुए मनमोहक स्थानों की झलक प्रस्तुत करेगा। यह राज्य में आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का अतिरिक्त साधन होगा। उन्होंने कहा कि शिमला में 12 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से शिमला हेलीपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य अगले वर्ष मार्च तक पूरा हो जाएगा।