- Advertisement -
मुंबई। भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस बीच देश की औद्योगिक मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ताजा अपडेट के मुताबिक मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ़ के 11 जवानों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉज़िटिव आया है। सीआईएसएफ़ द्वारा इस विषय में जानकारी देते हुए बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से 142 जवानों को quarantine में रखा गया था। जिसमें से 4 जवानों का कोरोना टेस्ट कल पॉज़िटिव आया था। वहीं बाकी के जवानों में आज संक्रमण की पुष्टि हुई है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के मामले में देश का सबसे प्रभावित राज्य है। इस बीच एयरपोर्ट कर्मचारियों का कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जाना चिंता का विषय है। कोरोना वायरस का संकट देश में तेजी से बढ़ रहा है। पिछले दो से तीन दिनों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है और ये आंकड़ा 2500 के पार चला गया है। वहीं, 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। देश को संबोधित करते हुए PM नरेंद्र मोदी ने अपील करते हुए कहा कि लोग रविवार की रात को नौ बजे अपने घर के बाहर दीया, टॉर्च या मोमबत्ती जलाएं। एकता का संदेश देकर हमें कोरोना के अंधकार को मिटाना है।
- Advertisement -