-
Advertisement
हैदराबाद में बड़ा हादसाः कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, 11 मजदूर जिंदा जले
हैदराबाद के भोईगुड़ा आड़ी में कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हुआ है। इस आग में करीब 12 लोगों के फंसे होने की आशंका है, जबकि अब तक 11 लोगों के शव बरामद हुए हैं। जानकारी के अनुसार घटना के समय ये लोग गोदाम के अंदर ही सो रहे थे। तभी भीषण आग के कारण एक दीवार गिर गई, जिससे वहां फंसे लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। फिलहाल एक व्यक्ति को बचा लिया गया, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मौके पर दमकल की करीब 8 गाड़ियां आग बुझाने पहुंची है। दमकल विभाग के अधिकारी के मुताबिक अब तक 11 शव बरामद किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि आग इतनी भयंकर लगी थी कि इस पर पूरी तरह काबू पाने में समय लग गया, हालांकि आग को बुझा दी गई हैण् बताया जा रहा है कि कबाड़ के गोदाम में काम करने वाले सभी मजदूर बिहार के रहने वाले थे।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: सतलुज नदी ने 12 दिन बाद उगला एक किशोर का शव, बॉल ढूंढते गिरे थे दो
पुलिस ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी सुबह के 3 बजे मिली। उन्होंने कहा कि इस गोदाम के पहली मंजिल पर 12 मजदूर सो रहे थे। अचानक ग्राउंड फ्लोर पर आग लग गई और सो रहे लोगों के बाहर निकलने का एकमात्र भूतल का रास्ता बंद हो गया। फिलहाल 11 लोगों का शव बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने बताया कि गोदाम में गोदाम में फाइबर केबलों में आग लग गई थी जिसके कारण घना धुआं फैल गयाण् गोदाम में उस वक्त खाली शराब की बोतलें, कागज, प्लास्टिक और अन्य केबल भी रखे हुए थे।