- Advertisement -
जयपुर/शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) निवासी दो युवकों को राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। आरोपियों के पास से करीब एक किलो चरस बरामद की है। पकड़ी गई चरस (Charas) की कीमत बाजार में करीब 11 लाख रुपए आंकी गई है। बतौर रिपोर्ट्स, जयपुर की हरमाड़ा पुलिस और CIU की टीम ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के समान की तस्करी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए युवकों का नाम वीरेंद्र पाल और विशाल है। आरोपियों के कब्जे से एक आल्टो कार भी बरामद की है। पकड़े गए दोनो आरोपी हिमाचल प्रदेश के बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों आरोपी हिमाचल प्रदेश के किस जिले से ताल्लुक रखते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी हिमाचल प्रदेश से चरस लाकर जयपुर में डिलीवरी में देने के लिए आए थे। डिलीवरी से पहले ही पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। पकड़े गए आरोपियों ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के लोगों को चरस की सप्लाई करने की बात भी कबूल की है। हालांकि, पुलिस इस पूरे मामले को लेकर तफ्तीश कर रही है। पूछताछ में तस्कर गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस द्वारा इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तफ्तीश के लिए भी मोबाइल कॉल रिकॉर्ड के आधार पर छानबीन शुरू कर दी गई है।
- Advertisement -