-
Advertisement
11 साल के बच्चे की 14 बार हुई Corona जांच, 49 दिनों के बाद छुट्टी मिली तो लगा नाचने
जयपुर। कोरोना संक्रमण के बहुत सारे मामले सामने आए, लेकिन उनमें से एक ऐसा मामला भी सामने आया है जिसमें एक 11 साल के बच्चे के 14 बार कोरोना सैंपल लिए गए। उनमें से उसकी चार बार ही रिपोर्ट नेगेटिव (Report negative) आई। हालांकि, इस 11 साल के बच्चे की 13वीं और 14वीं परीक्षण रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस दौरान वह कुल मिलाकर 49 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहा। मामला राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर जिले से जुड़ा है। इस बच्चें को जैसे ही 49 दिनों के बाद अस्पताल से छुट्टी का पता चला तो वह खुशी में नाचने लगा।
यह भी पढ़ें: Covid-19 का नया एपिसेंटर बना Brazil, एक ही दिन में हुईं सबसे ज्यादा मौत
इन दिनों वह जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती था। 11 वर्षीय बच्चे को परिजनों के साथ 14 अप्रैल को भरतपुर जिले के बयाना कस्बे में क्वारंटाइन (Quarantine) किया गया था। पहले वह भरतपुर और फिर बाद में जयपुर में भर्ती रहा। उसे शुरू में खांसी, जुकाम, बुखार आदि नहीं थे। उसके कुछ नमूने जांच के लिए पुणे भेजे गए थे। अब इसका शोध किया जा रहा है कि आखिर इस बच्चे को कैसा कोरोना था। बताया जा रहा है कि बार-बार रिपोर्ट पॉजिटिव आने का मतलब है कि मरीज के अंदर कोरोना का वायरस है, लेकिन वो सक्रिय नहीं है। ऐसे में दूसरों को उससे खतरा नहीं है। बशर्ते कि उसमें कोई लक्षण ना दिखाई दें।