-
Advertisement
Chamba: भरमौर में घर के आंगन में खेल रही 11 वर्षीय बच्ची की गिरने से मौत
चंबा। जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर (Bharmaur) में एक 11 वर्षीय बच्ची की गिरने से मौत हो गई है। यह बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी। इसी दौरान वह खेलते-खेलते गिर गई और बेहोश हो गई। परिजनों ने उसे उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज (Chamba Medical College) पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला भरमौर क्षेत्र की पंचायत दुर्गेठी में मंगलवार सुबह को पेश आया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।