-
Advertisement
हिमाचल: उफान पर आए नाले में बही बच्ची का शव बरामद, पेड़ पर चढ़ महिला ने बचाई जान
कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां के चाहड़ी में नाले में बही 9 साल की बच्ची का शव शाम को मिल गया है। बच्ची की तलाश में दिन भर चलाए रेस्क्यू आपरेशन के बाद शाम को सफलता मिली। शाम को नगरोटा से कुछ दूरी पर बच्ची का शव मिलाए जिसे गांव के युवाओं ने पकड़ कर बाहर निकाला। बच्ची का शव परिजनों के हवाले किया गया है।बता दें कि हिमाचल में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। ऐसे ही एक नाले में बच्ची के बहने की और एक महिला की पानी के तेज बहाव में फंसने की सूचना मिली है। पहला मामला हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला के नगरोटा बगवां (Nagrota Bagwan) में नाले में आए तेज बहाव में एक बच्ची के बहने की सूचना मिली है। हादसा नगरोटा बगवां के चाहड़ी में हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है और बच्ची की खोजबीन की जा रही है। वहीं बच्ची के नाले (Drain) में गिर जाने की सूचना के बाद ग्रामीण भी वहां एकत्र हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ग्राम चाहड़ी निवासी 9 वर्षीय बच्ची किसी काम से बाजार गई थी। घर जाते समय जब वह एक नाले के पास से गुजर रही थी, उस समय पीछे से आई एक गाड़ी के चलते वह सड़क के साइड में चल गई। इसी बीच नाले का पानी सड़क पर आ गया, जिसमे बच्ची का पैर फिसला और वह पानी के तेज बहाव के साथ बह गई। सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई थी और बालिका की तलाश शुरू कर दी थी।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम ने मांगी बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट, प्रभावितों को हरसंभव सहायता देने को कहा
वहीं मांझी खड्ड में अचानक बढ़े पानी के चलते एक महिला बहने से बच गई। बताया जा रहा है कि प्यूंगला देवी पत्नी प्रताप चंद निवासी जमानाबाद अपने खेतों में धान की रोपाई करने गई थी। तभी मांझी खड्ड (Manghi Khad) में तेज बहाव से पानी आ गया। उसके तमाम खेत पानी में बह गए, महिला किसी तरह से पास के ही एक पेड़ पर चढ़ गई। जिससे उसकी जान बच गई। बताया जा रहा है कि महिला लगातार दो घंटे पेड़ से चिपक कर बैठी रही। उसका बेटा ओर बहु ने गांव के लोगों को फोन किया पर खुद वहीं पर खड़े रहे। पानी के तेज बहाव को देखकर उनके हौसले भी टूटने लगे। काफी देर इंतजार करने के बाद लोगों ने रेस्क्यू (Rescue) शुरू किया और महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, पर महिला काफी सदमे में थी। उसका बेटा और बहु भी सुरक्षित थे। इसके साथ ही समीरपुर निवासी जगी जो कि ग्रीनहाउस में फंसा था उसे भी लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया। समीरपुर के लोगों की गऊशाला में फंसे पशुओं को भी परिवार ने लोगो के सहयोग से सुरक्षित निकाल लिया। इस रेस्क्यू में एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा और फायर बिग्रेड की टीम मदन सिंह की अगुवाई में पहुंची, जिसने डोंडु नाला को पार कराने में अपना अहम योगदान दिया। सबके सहयोग से सभी को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचा दिया।