- Advertisement -
नई दिल्ली। दुकान से पैसे चुराने पर पिता की डांट से नाराज 11 साल के बेटे ने खुद के अपहरण की झूठी खबर दे दी। उसने पिता से अपने ही झूठे अपहरण के लिए 5 लाख रुपए की फिरौती मांग ली। पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया है।
मामला नोएडा के सेक्टर-63 का है। यूपी के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी दुकान से पैसे चुराने पर बेटे का डांट दिया। नाराज होकर बेटे ने स्कूल जाने के रास्ते पर एक अजनबी से लिफ्ट मांगी। फिर उसी व्यक्ति के फोन से पिता से कहा कि उसका अपहरण हो गया है। अगर पांच लाख रुपए नहीं मिले तो अगवा करने वाला उसकी जान ले लेगा।
बच्चे की बात सुनकर माता-पिता पुलिस के पास पहुंचे। बच्चे ने जिस फोन से पिता को कॉल किया था, वह स्विच ऑफ आ रहा था। पुलिस ने फोन की लोकेशन चेककर बिसरख से बाइक चालक को पकड़ लिया। बाइक चालक की निशानदेही पर पुलिस ने वहां बच्चे को बरामद कर लिया। पुलिस ने बच्चे को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया है।
- Advertisement -