- Advertisement -
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे (Pune) से सटे आलंदी इलाके में हरिपाठ (श्लोक) का अध्यन ना करने पर एक नाबालिग छात्र (Student) की पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया है कि हरिपाठ ना सुना पाने पर एक टीचर ने 11-वर्षीय छात्र के सीने, हाथों और पैरों पर छड़ी मारी जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक टीचर द्वारा बेरहमी से की गई पिटाई के कराना छात्र करीब 8 दिन तक कोमा (Coma) में रहा। पीड़िता छात्र का इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक, उसे अंदरूनी चोटें आई हैं।
वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया है। दरअसल 11 वर्षीय ये छात्र हरिपाठ को पूरा करने में विफल रहा जो 28 भक्ति कविताओं का एक संग्रह है। इस मामले मे अलंदी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने आरोपी शिक्षक भगवान महाराज पोहानी पर आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। पीड़ित परिवार ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद अन्य छात्रों के परिजन भी सकते में हैं।
- Advertisement -