- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ( Himachal Pradesh Education Board) की 114वीं बोर्ड बैठक में परीक्षार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय (Important Decision) लिए गए। स्थल मूल्यांकन केंद्रों में मूल्यांकन कार्यों के लिए प्राध्यापकों व अध्यापकों के न मिलने पर कम अनुभव वाले प्राध्यापकों और अध्यापकों को स्थल मूल्यांकन केंद्रों में तैनात किया गया था, ऐसे प्राध्यापकों व अध्यापकों (Professors and teachers) को छूट दी गई है, ताकि उनके पारिश्रमिक बिलों का भुगतान किया जा सके। वहीं, बैठक में जीव विज्ञान विषय को अतिरिक्त विषय में तथा ऐच्छिक विषय शारीरिक शिक्षा को मुख्य विषय में बदलने बारे विचार-विमर्श किया गया।
यह बैठक (Meeting) बोर्ड परिसर धर्मशाला (Dharamshala) में बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने अध्यक्षता में हुई। बैठक लगभग चार घंटे चली। बैठक में विधायक अर्जुन सिंह, रविंद्र कुमार, निदेशक उच्चतर शिक्षा डॉ. अमरजीत शर्मा, प्रो. डीपी वर्मा, डॉ. पीसी शर्मा, विनय चौहान, डॉ. राजेंद्र कुमार, उपनिदेशक प्राथमिक शिक्षा भाग चंद, प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय चंबा शिव दयाल, महासचिव हिमाचल शिक्षा समिति शिमला दिला राम चौहान, मुख्याध्यापक राजकीय उच्च विद्यालय सेओला जिला बिलासपुर पवन कुमार, प्रधानाचार्य केएम पब्लिक स्कूल रामपुर जिला शिमला नीना शर्मा, रमेश चंद शर्मा व शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. हरीश गज्जू मौजूद थे।
- Advertisement -