-
Advertisement
कोरोना अपडेटः आज जांचे गए 115 सैंपल, 23 रहे नेगेटिव
शिमला। हिमाचल में आज यानी बुधवार को कोरोना वायरस( Coronavirus) के 115 सैंपल जांचे गए। इनमें से 23 सैंपल नेगेटिव रहे हैं और 92 की रिपोर्ट आनी बाकी है। इनमें से आईजीएमसी शिमला ( IGMC Shimla) में 12, सीआरआई कसौली में 24 और डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा में 79 सैंपल जांचे गए हैं। अब तक 1426 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें 1301 सेंपल नेगेटिव पाए गए हैं , जबकि 92 सेंपल की रिपोर्ट आनी है। कोरोना वायरस को हिमाचल में अभी एक्टिव केस 16 हैं। चार हिमाचल के बाहर चले गए हैं। 12 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं जबकि एक की मौत हुई है। हिमाचल में अब तक 5875 लोगों की निगरानी की जा चुकी है। 1839 निगरानी अवधि पूरी कर चुके हैं।