- Advertisement -
Heroin : ऊना। मैहतपुर पुलिस चौकी के तहत ट्रक यूनियन के समीप पुलिस की एसआईयू टीम ने एक व्यक्ति को 12.55 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी व्यक्ति की पहचान बसदेहड़ा निवासी दविंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू टीम में बृज भूषण, संजीव, अमित, अनिल ने मैहतपुर में गुप्त सूचना के आधार पर एक बाइक चालक को जांच के लिए रोका तो बाइक चालक भागने लगा। पुलिस ने जब उसे काबू किया तो पुलिस ने दविंद्र से 12.55 ग्राम हेरोइन बरामद की, जिसे लेकर आरोपी युवक कोई साकारात्मक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने आरोपी युवक दविंद्र को मौका से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी व्यक्ति से मामले को लेकर गहन पूछताछ कर रही है। आरोपी को सोमवार अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।
आरोपी युवक के पास हेराईन कहां से आई और इसे कहां लेकर जा रहा था, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। उधर, एसपी अनुपम शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी व्यक्ति से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।
- Advertisement -