Home » हिमाचल » दस दिन से लापता 12 भू वैज्ञानिकों को किया रेस्क्यू
दस दिन से लापता 12 भू वैज्ञानिकों को किया रेस्क्यू
Update: Tuesday, October 2, 2018 @ 11:53 AM
कुल्लू। लाहुल स्पीति में 22 सितंबर से लापता सर्वे ऑफ इंडिया के 12 भू-वैज्ञानिकों के दल को प्रशासन ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। इन भू-वैज्ञानिकों की प्रशासन पिछले दस दिन से तलाश कर रहा था। रविवार देर रात लाहुल प्रशासन को इस दल की स्पीति में फंसे होने की सूचना मिली। जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू टीम के साथ इन भू वैज्ञानिकों को सुरक्षित कोकसर पहुंचाया। बता दें कि यह 12 भू-वैज्ञानिक 22 सितंबर को ही छतड़ू पहुंच गए थे और यहां एक होटल में रूके हुए थे। यहां मोबाइल कनेक्टिविटी न हो पाने के कारण यह दल किसी को भी कोई सूचना नहीं दे पाया था।

इसके अलावा रेस्क्यू टीम ने चंद्रताल में बनाई गई अस्थाई चौकी से सात पुलिस जवानों को भी रेस्क्यू किया है। ये जवान पिछले कुछ महीनों से वहां पर तैनात थे। प्रशासन ने दो अन्य लोगों सहित कुल 21 लोगों को कोकसर सुरक्षित पहुंचाया है। डीसी लाहुल स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी का कहना है कि रेस्क्यू टीम ने 21 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। इस दल में12 भू.वैज्ञानिकों भी शामिल हैं। लाहुल स्पीति के विधायक एवं कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने बताया कि लाहुल स्पीति में ग्राउंड रेकी का दौर जारी है। प्रशासन ने ये सूचना दी है कि लापता भू-वैज्ञानिकों के दल को तलाश लिया गया है और सभी भू-वैज्ञानिक सुरक्षित हैं।