-
Advertisement
खड्ड में बहने से 12 वर्षीय मासूम की मौत
शिलाई। ग्राम पंचायत कूंहट के कांडी गांव में 12 वर्षीय बालिका की खड्ड में बहने से (Girl Flown away in a Rivulet) मौत हो गई। प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को 25,000 रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई।
जानकारी के अनुसार बालिका अनुष्का अपनी दादी सीता देवी के साथ रिश्तेदार के घर शादी में गई थी। लौटते समय मिल्लाह-मागनल खड्ड पार करते उसका पांव फिसला और संतुलन खोने पर गिरकर पानी के तेज बहाव में बह गई। आसपास में लोगों ने जब दादी के चिल्लाने की आवाज सुनी तो खड्ड में जाल लगाकर पानी के बहाव में आ रही बालिका को पकड़ लिया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। शिलाई पुलिस के थाना प्रभारी प्रीतम लालटा ने बताया कि अनुष्का पुत्री प्रकाश के शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़े:ब्यास में बह गया व्यक्ति और कोई नहीं, पंजाब रोडवेज का ड्राइवर था