- Advertisement -
12 साल की बच्ची ने खेल-खेल में नादानी के बीच पड़ोसी की जमीन में लगा एक सब्जी का पौधा उखाड़ दिया। बस इतना होने की देरी थी कि पड़ोसी ने बच्ची पर केरोसिन का तेल डालकर उसे (Burnt Alive)जिंदा जला डाला, बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे उपचार के लिए गंभीर हालत (Critical Condition)में अस्पताल भर्ती करवाया गया है। अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
मामला बिहार के बरौनी थाना के तहत आते नींगा पंचायत के शिवरौना गांव का है। बताया जा रहा है कि बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, इसी बीच उसने पड़ोसी के घर के आंगन के छोटे से पौधे को नादानी में उखाड़ दिया। इसे देख पड़ोसी गुस्से में आ गया और पहले बच्ची की पिटाई की, फिर केरोसिन का तेल (Kerosene Oil)डालकर उस पर आग लगा दी। इस काम में पड़ोसी की पत्नी भी शामिल रही। ये देख पड़ोसियों ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि आरोपी का बच्ची के परिजनों से जमीनी विवाद चल रहा है। मामले में बेगूसराय (Begusarai in Bihar) की डीएसपी निशित प्रिया का कहना है कि सब्जी का पौधा उखाड़ने को लेकर पड़ोसी पर जलाने का आरोप है। मामला दर्ज कर लिया है,आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं।
- Advertisement -