Home»Latest News • कुल्लू» कुल्लू: 121 पंडितों ने वाद्य यंत्रों की धुनों पर की ब्यास आरती
कुल्लू: 121 पंडितों ने वाद्य यंत्रों की धुनों पर की ब्यास आरती
Update: Tuesday, January 1, 2019 @ 9:54 PM
- Advertisement -
कुल्लू। जिला कुल्लू मुख्यालय से करीब चार किलोमीटर दूर मौहल नेचर पार्क में ब्यास के किनारे वाद्य यंत्रों की धुनों पर ब्यास आरती का आयोजन किया गया। जिसमें 121 पंडितों ने परंपरागत तरीके से ब्यास आरती की। इस अवसर पर हजारों दीये जलाकर ब्यास के तट को रोशन किया गया।
कारदार संघ ने सबसे पहले मशाल जलाई। उसके बाद वहां मौजूद सभी लोगों ने दीये जलाए और मंत्रोच्चारण किया गया। इस मौके पर ब्यास नदी सहित गंगा, यमुना, सरस्वती का भी मंत्रोच्चारण किया गया। इस कार्यक्रम में वन एवं परिवहन खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शिरकत की।
उन्होंने इस आयोजन के लिए जिला प्रशासन कुल्लू और पुजारी संघ को बधाई दी। जिला प्रशासन कुल्लू की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पांच हजार के करीब लोगों ने शिरकत की। डीसी कुल्लू के अनुसार इस ब्यास आरती के आयोजन का मकसद विश्व शांति, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ वातावरण तैयार करना है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट