-
Advertisement
टीम इंडिया ने पीएम मोदी से की मुलाक़ात, नाश्ते के दौरान खूब हुआ हंसी-मजाक
Team India Met PM Modi : टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम इंडिया (Team India) पहुंच चुकी है। भारत पहुंचने के बाद सभी खिलाड़ी बारबाडोस से एयर इंडिया (Air India) की स्पेशल फ्लाइट से सीधे दिल्ली (Delhi) पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने पीएम आवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाक़ात की।
A Historic Moment! Team India, our T20 World Cup 2024 champions, met with PM Modi, who praised their resilience, unity, and dedication. This victory is a proud moment for every Indian fan. Congratulations, Team India! 🏆🇮🇳#TeamIndia#Champions#IndianCricketTeam… pic.twitter.com/HYk2bPPZtK
— कर्वज्ञ (@eternalroute) July 4, 2024
Jubilation in the air 🥳
The #T20WorldCup Champions have arrived in New Delhi! 🛬
Presenting raw emotions of Captain @ImRo45 -led #TeamIndia's arrival filled with celebrations 👏👏 pic.twitter.com/EYrpJehjzj
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024
पांच बजे विक्ट्री परेड में लेंगे हिस्सा
पीएम आवास पहुंचे भारतीय खिलाड़ियों ने पीएम के साथ नाश्ता किया, इस दौरान सभी खिलाड़ी पीएम के साथ खूब हंसी मजाक करते भी नजर आए। अब टीम इंडिया के मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में होने वाली विक्ट्री परेड में हिस्सा लेंगे। सबसे ख़ास बात यह है कि यहां पर फैंस के लिए एंट्री फ्री रखी गई है। विक्ट्री परेड के बाद बीसीसीआई (BCCI) टीम इंडिया को प्राइज मनी देगी।