- Advertisement -
मंडी। प्रस्तावित नगर निगम में शामिल किए जाने वाली 13 पंचायतों के 25 मुहालों के महिला मंडल, युवा मंडल व पंचायत के चुने हुए जन प्रतिनिधियों ने मंडी शहर में मौन जलूस निकाला। इस दौरान सभी लोगों ने मुंह पर काले मास्क लगाकर उनके ग्रामीण इलाकों को प्रस्तावित नगर निगम मंडी के दायरे से बाहर करने की मांग उठाई। सरकार के खिलाफ मौन जलूस के बाद ग्रामीण संघर्ष समिति मंडी का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर से मिला। इस दौरान ग्रामीणों ने लगभग 1500 से ज्यादा आक्षेप पत्रों को डीसी मंडी के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजा गया। इस दौरान नगर निगम मंडी में शामिल किए जाने वाले ग्रामीणों ने कहा कि वे शहर का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं।
ग्रामीणों को जो सुविधाएं गांव में मिल रही हैं वे उसी में सतुष्ट हैं। इसके साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि शहर में शामिल होने से उनका मनरेगा समाप्त हो जाएगा जिससे निर्धन परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।ग्रामीण संघर्ष समिति ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार अभी भी ग्रामीणों की बात को अनसुना करती है तो मंडी के लोग सराज के लोगों की तरह विरोध तो नहीं करेंगे लेकिन अपने हक की लड़ाई को कोर्ट में जाकर लड़ेंगे।
- Advertisement -