- Advertisement -
नई दिल्ली। उत्तर भारत में मौसम ने फिर से करवट लेना शुरू कर दिया है। कई इलाकों में सुबह से बारिश हो रही है। देश के कम से कम 13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में सोमवार को आंधी-तूफान, भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की आशंका है। गृह मंत्रालय के अनुसार Jammu-Kashmir और Himachal Pradesh के कुछ स्थानों पर 7 मई को आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है जबकि उत्तराखंड और पंजाब के कुछ स्थानों पर भारी बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं।
मौसम को देखते हुए Haryana सरकार ने 7 और 8 मई को स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को दो दिन बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। Himachal Pradesh मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश के कई इलाकों में रविवार को भी बारिश हुई। उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटे बारिश होने और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि अगले दो दिन मौसम का मिजाज बदला रहेगा।
गृह मंत्रालय ने बताया कि असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ स्थानों पर मंगलवार को भारी बारिश हो सकती है। Jammu-Kashmir, उत्तराखंड, Himachal Pradesh, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर भी बारिश हो सकती है और तेज हवाएं चल सकती हैं। पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी चल सकती है और भारी बारिश हो सकती है।
- Advertisement -