- Advertisement -
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के सुबाथू (Subathu) में शनिवार को 42 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग (Hard Training) के बाद 136 जवान भारतीय सेना में शामिल हो गए हैं। शनिवार को 14 जीटीसी के धर्म गुरु ने 143-कोर्स के 136 जवानों को विधिवत रूप से भारतीय सेना (Indian Army) में शामिल होने की शपथ दिलाई। शपथ समारोह के दौरान शनिवार को पूरा स्टेडियम देश भक्ति के रंग में रंगा दिखा। समारोह के शुरू में जब स्टेडियम के मुख्यद्वार से सेना की एक टुकड़ी हाथों में तिरंगा लेकर निकली। उस समय वहां का नजारा देखने लायक था। हाथों में तिरंगा लिए आई सेना की टुकड़ी को देख पुरे स्टेडियम में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। इस दौरान स्टेडियम में बैठे सेना के अधिकारियों सहित हर भारतीय अपने स्थान से उठकर लहराते हुए तिरंगे को सलामी देता नजर आया।
सेना की टुकड़ी के साथ सेना के धर्म गुरू ने प्रत्येक जवान (Soldier) को वतन की रक्षा के लिए गीता की शपथ ग्रहण करवाई। शपथ ग्रहण के दौरान ही 143 कोर्स के 136 जवानों ने 14 जीटीसी के ब्रिगेडियर एचएस संधू (सेना मेडल) को मार्चपास्ट करते हुए सलामी दी, जिसके बाद ब्रिगेडियर ने बेस्ट रंगरूट आशीष लामा को परंपरा के अनुसार गोरखाली फौज का जातिय हथियार चांदी की खुखरी देकर सम्मानित किया। इस दौरान 14 जीटीसी के ब्रिगेडियर एचएस संधू ने सभी जवानों को भारतीय सेना में शामिल होने पर बधाई दी।
- Advertisement -