-
Advertisement
अलर्ट: 14 दिन का Home Quarantine तोड़कर चिऊणी पहुंचा बद्दी से लौटा व्यक्ति
संजीव कुमार/गोहर। एक ओर जहां कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बचाव के लिए सरकार और प्रशासन एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। वहीं बाहर से आने वाले कुछ शातिर नियमों की अवहेलना कर मुहिम को चकनाचूर करने तुले हुए हैं। सीएम के विधानसभा सभा क्षेत्र में सोलन बद्दी से आए एक व्यक्ति को होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) पर क्या रखा। उसने सरेआम नियमों की धज्जियां तोड़कर चिऊणी पहुंचा गया। जिससे सूचना मिलते ही दो तहसीलों की जनता परेशान हो गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में Chemist खांसी और बुखार की दवाई लेने वालों का रखें Record
जानकारी के अनुसार कांढी गांव का एक व्यक्ति 3 मई 2020 को बद्दी से घाट पंचायत पहुंचा जिसे प्रशासन व पंचायत ने एक अन्य के साथ 14 दिन के होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश जारी किए। ऊक्त व्यक्ति वहां से दूसरे दिन 4 मई को होम क्वारंटाइन तोड़कर चिऊणी पंचायत के ढलैच गांव पहुंचा है। सूचना मिलने पर एसडीएम थुनाग ने बुधवार को चिऊणी पंचायत के जनप्रतिनिधियों को आदेश जारी कर उपरोक्त व्यक्ति का पता कर कड़ाई से व्यक्ति होम क्वारंटाइन करने को कहा है।
उन्होंने कहा कि हाल ही सराज लौटे सभी लोग निश्चित अवधि तक क्वारंटाइन में रहें। अगर आपके आसपास का कोई व्यक्ति हाल में लौटा हो तो उसकी सूचना वार्ड पंच, प्रधान, पटवारी तथा पुलिस प्रशासन को दें। एसडीएम गोहर अनिल भारद्वाज ने कहा कि होम क्वारंटाइन पर रखे व्यक्ति के बिना बताए अन्य स्थान पर जाने सबंधित मामले में तहसीलदार बालीचौकी को निर्देश जारी कर दिए हैं, छानबीन के बाद ऊक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।