- Advertisement -
सोलन। कुम्हारहट्टी-नाहन मार्ग पर रेस्टोरेंट की बिल्डिंग गिरने से असम राइफल्स के 13 जवानों सहित एक महिला की मौत हो गई है। अभी तक मलबे में दबे सभी शव निकाले जा चुके हैं। सभी 14 शवों को निकालने के बाद रेस्क्यू आपरेशन बंद कर दिया। मरने वालों में आर्मी के 13 जवान व एक रेस्टोरेंट मालिक की पत्नी शामिल हैं।
मृतकों की पहचान सूबेदार राजकिशोर , सूबेदार बलविंदर, सूबेदार विनोद, सूबेदार अजित कुमार, सूबेदार प्रदीप चंद भुइया, नायब सूबेदार योगेश, सूबेदार विश्वर सिंह , सूबेदार हेम होमंग, नायब सूबेदार एम नोबिन, सूबेदार कुमार चोराही, सूबेदार सुरजीत शर्मा, सूबेदार राजन बहादुर, सूबेदार लाल संस और होटल मालिक की पत्नी अर्चना शामिल है।
सोलन के डीसी केसी चमन का कहना है कि इमारत कैसे गिरी इसकी जांच की जाएगी। यह बिल्डिंग 2009 में बनाई गई थी। पिछले दिनों एक मंजिल और बढ़ाई गई थी। मालिक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम ने मलबे में दबे सभी जवानों के निकाल लिया है। अंत में एक बार फिर से टीम ने शंकाओं के निवारण के लिए जांच की।
जाहिर है रविवार को कुम्हारहट्टी-नाहन मार्ग पर कुम्मारहट्टी से 500 मीटर की दूरी पर एक रेस्टोरेंट की बिल्डिंग गिरने से 30 जवानों सहित 42 लोग मलबे में दब गए थे। इसके बाद रविवार को सेना के 17 जवानों और 11 नागरिकों को रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू किए गए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इनमें से घायलों अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सीएम जयराम ने सोमवार सुबह हादसा स्थल का दौरा किया और मामले की जांच के आदेश दिए। वे धर्मपुर सीएचसी और एमएमयू अस्पताल में उपचाराधीन घायल सेना के जवानों का हाल जानने पहुंचे। सीएम ने मौके पर मौजूद अफसरों को रेस्क्यू के लिए निर्देश भी दिए।
- Advertisement -